Sat. Sep 21st, 2024

जन्माष्टमी के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

logo

समाचार इंडिया/गोपेश्वर।

जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस विभाग के तत्वावधान में पुलिस मैदान गोपेश्वर में पारंपरिक रूप से भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गोपेश्वर मुख्यालय के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, वहीं विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं रंगकर्मियों द्वारा भगवान कृष्ण की मनमोहक झांकियां प्रस्तुति की गई। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश नरेंद्र दत्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, उप पुलिस अधीक्षक नताशा सिंह, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, बद्रीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय अधिकारी सर्वेश कुमार दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर, हिमाद के सचिव उमाशंकर बिष्ट, उप जिलाधिकारी अभिनव शाह, परियोजना निदेशक आनंद सिंह सहित समस्त जनपद के विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल के माध्यम से आमजन को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महिलाओं, बच्चों एवं गोपेश्वर शहर के हजारों की संख्या में नागरिकों ने प्रतिभाग किया। यही नहीं कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को देखने के लिए जनपद मुख्यालय से निकटतम गांव के ग्रामीणों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस परिवार की ओर से सादर धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम में सहयोग के लिए विभिन्न विभागों व जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक नताशा सिंह, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, बद्रीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय अधिकारी सर्वेश कुमार दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर, हिमाद के सचिव उमाशंकर बिष्ट, उप जिलाधिकारी अभिनव शाह, परियोजना निदेशक आनंद सिंह सहित समस्त जनपद के विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *