Sat. Sep 21st, 2024

चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन, उग्र आन्दोलन की दी चेतावनी

लक्ष्मण सिंह नेगी/समाचार इंडिया/ऊखीमठ। 

राजकीय ठेकेदार संघ लो नि वि ऊखीमठ ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ डिवीजन पर तालाबंदी कर अपने गुस्से का इजहार किया तथा समय पर चार सूत्रीय मांगों पर अमल न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है। ठेकेदार संघ द्वारा लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ डिवीजन में तालाबंदी करने से डिवीजन का कार्य घन्टों बाधित रहा। पूर्व निधारित कार्यक्रम के तहत राजकीय ठेकेदार संघ लो नि वि के वैनर तले कई दर्जनों ठेकेदार जल संस्थान कार्यालय के निकट एक निजी मकान में एकत्रित हुए तथा कुण्ड – चोपता – गोपेश्वर नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन करते हुए लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ डिवीजन के कार्यालय पर पहुंचे तथा डिवीजन के सभी कार्यालयों में तालाबंदी करने के बाद एक सभा में तब्दील हुए। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राजकीय ठेकेदार संघ लो नि वि ऊखीमठ रायल्टी को पूर्व की भांति यथावत रखने, जी एस टी को पूर्व की भांति यथावत रखने, पंजीकरण की व्यवस्था की भांति यथावत रखने तथा ई टेडरिंग की निविदा 25 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ करने की मांग लम्बे समय से करते आ रहें है मगर प्रदेश सरकार किसी भी मांग पर अमल करने के लिए तैयार नहीं है! वक्ताओं ने कहा कि ई टेडरिंग की निविदा मात्र 25 लाख करने से बड़ी निविदाओं का लाभ बाहर के पूजीपति ठेकेदारो को मिल रहा है तथा स्थानीय ठेकेदारो के सन्मुख रोजी – रोटी का संकट बना हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि यदि ई टेडरिंग की निविदा 25 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ किया जाता है तो स्थानीय ठेकेदारो को ई टेडरिंग निविदा का पूरा लाभ मिल सकता है। वक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते संघ की चार सूत्रीय मांगों पर अमल नही हुआ तो स्थानीय ठेकेदारो को उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा जिसकी जिम्मेदारी शासन – प्रशासन की होगी। इस मौके पर अध्यक्ष कुलदीप कण्डारी, उपाध्यक्ष वशीधर अथवाल, महामंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी, कोषाध्यक्ष विनोद रावत, मीडिया प्रभारी कुवर सिंह नेगी, कार्यालय प्रभारी नरेन्द्र पंवार, सलाहकार सतीश मैठाणी, कर्मवीर बर्त्वाल, आनन्द सिंह नेगी, प्रकाश गुसाईं, जगदीश लाल, जीतपाल नेगी, देवेन्द्र राणा, प्रदीप बजवाल, जय सिंह नेगी, विनोद रमोला, हरेन्द्र राणा, सरजीत भण्डारी, रामेश्वर भटट्, बलवन्त नेगी सहित दर्जनों ठेकेदार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *