Sat. Sep 21st, 2024

पौड़ी में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

समाचार इंडिया/ पौड़ी । आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद के समस्त सरकारी, गैर सरकारी, विद्यालयों एवं संस्थाओं में प्रातः 9 बजे तथा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 9 बजकर 30 मिनट ध्वजारोहण कर किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी गढ़वाल डा विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा अपने कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात उन्होंने कंडोलिया स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी ने जनपद प्रदेश एवं देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कैंप कार्यालय व कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम समारोह में जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर शुभकामनाएं प्रेषित की। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि देश ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं और 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है इस उपलक्ष में देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान स्वतंत्रता आंदोलन की यादों से जुड़ी विभिन्न यादगार पहलें व छुए-अनछुए पहलुओं को भी लोगों के समक्ष सार्वजनिक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पौड़ी में लगभग 1 लाख 60 हजार झंडो को घर-घर वितरित किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के बाद झंडों को तहसील, ब्लाक व पंचायत स्तर पर एकत्रित कर संग्रहित किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ जोगदंडे ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब सभी लोग उनके बताए हुए आदर्शों पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा 111 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जा रहा है जिनमें से 75 का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है व 45 विभागीय पोर्टल पर अपडेट किए जा चुके हैं। जनपद के अलग-अलग विकास खंडों में अमृत सरोवरों पर आज ध्वजारोहण व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने आज़ादी की शुभकामनाए देते हुए कहा कि हमारा देश आज आजादी की वर्षगांठ मना रहा है जिसमें सभी लोग बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों के अमूल्य योगदान को भूलाना नहीं चाहिए जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर लिए थे। उन्होंने इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य निर्माण से जुड़े आंदोलनकारियों को भी याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई। आयोजित कार्यक्रम में जनपद के अंतरराष्ट्रीय आर्चरी पदक विजेता मोहन भारद्वाज व वर्ल्ड यंगेस्ट साइकिलिस्ट “हिमाचल से लद्दाख” तक की साइकिल यात्रा करने वाले सिद्धार्थ रावत को जिलाधिकारी व खेल विभाग की तरफ से 10-10 हजार का नगद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पर्यटन विभाग की ओर से बर्ड वाचिंग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आयोजित कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर गार्गी कुमाईं, द्वितीय स्थान पर आयुषी तथा तृतीय स्थान पर आरव रहे जिन्हें पुरस्कृत किया गया। साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए जुट के थैले भी वितरित किए गए जिससे प्लास्टिक के उपयोग को रोका जा सके। कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी ने प्लास्टिक उपयोग नियंत्रण, उन्मूलन व जन जागरूकता से संबंधित वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसके माध्यम से जनपद में अलग-अलग स्थानों प्लास्टिक उपयोग न करने के संबंध में जन जागरूकता संदेश दिया जाएगा।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। जिसमें छोटे बच्चों द्वारा अलग-अलग स्वतंत्रता सेनानियों के पात्रों का सजीव चित्रण किया।
इसके अलावा डीआईजी गढ़वाल कार्यालय पौड़ी में पुलिस उप महानिरीक्षक करण सिंह नगन्याल ने जबकि पुलिस लाईन पौड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया। विकास भवन परिसर पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्व पांडे ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार जनपद के अन्य क्षेत्रों में स्वतन्त्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया। स्वतन्त्रता दिवस की अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। वहीं दिनांक 14 अगस्त को साय 6 बजे से 9 बजे तक तथा 15 अगस्त 2022 को प्रात 6 बजे से 11 बजे तक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रमुख चौराहे पर देश भक्ति की गीत का प्रसारण किया गया। जबकि निकायों द्वारा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत वाहनों में देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त सरकारी कार्यालय एवं भवनों पर एलईडी बल्ब क माध्यम से प्रकाश मान किया गया।
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जसपाल सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, नगर पालिका ईओ प्रदीप बिष्ट, जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *